गाजीपुर के जमानियां सनशाइन पब्लिक स्कूल कसेरा पोखरा के प्रांगण में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालिकाओं के लिए खो -खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में मां शारदा चिल्ड्रेन स्कूल, जलालाबाद ,गाजीपुर, शाह फ़ैज़ पब्लिक स्कूल, गाजीपुर, श्री धनेश्वर इंटरनेशनल स्कूल,कुसुम्हीं खुर्द ,सिरगिथा, गाजीपुर, एस.एस.देव पब्लिक स्कूल, जमानियां, एम.जे.आर.पी.स्कूल, गाजीपुर, लालसा इंटरनेशनल स्कूल, रायपुर ,गाजीपुर, डिवाइन ग्लोबल स्कूल, जमानियां, रामदूत इंटरनेशनल स्कूल, गाजीपुर, क्रिसेंट कान्वेंट स्कूल, दिलदार नगर, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, जमानियां, डी.डी.पब्लिक स्कूल, कादीपुर ,गाजीपुर ,एम.जे.आर.पी. एकेडमी तिवारीपुर, डालिम्स सनबीम गांधीनगर, ब्लासम एकेडमिक,जीवपुर, इकरा माडल पब्लिक स्कूल बारा और मेजबान सनशाइन पब्लिक स्कूल कसेरा पोखरा जमानियां के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। कुल 16 स्कूलों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।जिसमें गर्ल केटेगरी में एस.एस.देव पब्लिक स्कूल, जमानियां को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। रामदूत इंटरनेशनल स्कूल, गाजीपुर को द्वितीय और मां शारदा चिल्ड्रेन स्कूल जलालाबाद, गाजीपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक चेयरमैन श्री सर्वानंद सिंह, अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर सिंह, प्रबन्धक श्री अमित कुमार सिंह, प्रधानाचार्य श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह ,प्राइमरी विंग प्रभारी श्रीमती पूजा सिंह एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।