गाजीपुर, 21 नवम्बर 2024: थाना ANTF बाराबंकी और सैदपुर की संयुक्त पुलिस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। इन तस्करों के पास से 1 कुंतल 16 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 29 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा, एक स्विफ्ट डिजायर कार और एक पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।
पुलिस टीम ने 20 नवम्बर 2024 को गाजीपुर के सैदपुर थाना क्षेत्र स्थित औड़िहार रेलवे स्टेशन के बाहर मोटरसाइकिल स्टैंड से इन तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 115.995 किलोग्राम गांजा, 1900 रुपये नकद, स्विफ्ट डिजायर कार (UP65CA1112), पल्सर मोटरसाइकिल (UP43AC3927), और 4 मोबाइल फोन बरामद हुए। इस मामले में थाना सैदपुर पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार तस्करों में रामकुंवर यादव (53 वर्ष), निवासी गहनी फौलादपुर, थाना बहरियाबाद, गाजीपुर, अजय यादव (27 वर्ष), निवासी ग्राम टियरा, थाना मेहनाजपुर, आजमगढ़, सुरेंद्र यादव (35 वर्ष), निवासी ग्राम टियरा, थाना मेहनाजपुर, आजमगढ़, रोशन यादव (23 वर्ष), निवासी सिहुका अवीरपुर, थाना मेहनाजपुर, आजमगढ़ है।
इनके पास से बरामद सामान में 1 कुंतल 16 किलोग्राम अवैध गांजा (अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 29 लाख रुपये), स्विफ्ट डिजायर कार (UP65CA1112), पल्सर मोटरसाइकिल (UP43AC3927) और 4 मोबाइल फोन है।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक कुलदीप शर्मा मय टीम (ANTF बाराबंकी) और थाना सैदपुर पुलिस टीम, जनपद गाजीपुर रहे।
इस कार्रवाई से पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ अपनी तत्परता और सक्रियता का परिचय दिया है, और तस्करों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।