गाजीपुर, 10 नवम्बर। नगर कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला आयोजित किया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे 50 से अधिक मरीजों का इलाज किया गया। चिकित्सकों ने बताया कि वर्तमान में मौसम में बदलाव हो रहा है, जिससे सर्दी, जुकाम और बुखार जैसी समस्याएं बढ़ गई हैं। ऐसे में मरीजों को दवाइयां दी गईं, साथ ही उन्हें बचाव के उपायों के बारे में भी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर डा. रमेश कुमार रत्नाकर, डा. मोहित कुमार, डा. सुबास गुप्ता, डा. जितेंद्र दुबे, डा. सुनील कुमार भास्कर, पुष्पा देवी, कमला यादव समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। आरोग्य मेला के माध्यम से लोगों को न केवल इलाज की सुविधा दी गई, बल्कि उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता भी दी गई।
स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित इस मेले ने स्थानीय लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किया, जिससे वे अपने स्वास्थ्य की जांच करवा सके और जरूरी इलाज ले सके। आने वाले दिनों में ऐसे और मेले आयोजित किए जाने की योजना है, जिससे अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके।