गाजीपुर के जमानियां के स्थानीय बीआरसी परिसर में गुरुवार को ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा विधायक सुनीता सिंह, विशिष्ठ अतिथि संतोष कुशवाहा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि के द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर पुष्प अर्पित और दीपप्रवज्जली कर शुभारंभ किया गया। जिसमें 26 विद्यालयों के बच्चों ने दौड़, लम्बी कूद, गोला क्षेपण, कबड्डी आदि खेलों में भाग लिया। बताया जाता है,आयोजित प्रतियोगिता में दौड़, लम्बी कूद, गोला क्षेपण, खो-खो, कबड्डी आदि में बच्चों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह पटेल ने बच्चों का उत्साहवर्द्धन करते हुए पुरस्कृत किया। 50,100. 200, 100.200.400.  मीटर दौड़ के साथ ही ऊंची कूद में अव्वल रही। खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि हार-जीत प्रतियोगिता के दो पहलू हैं। हार जहां हमें दो गुने उत्साह से परिश्रम करने के लिए प्रेरित करती है। वहीं जीत और अच्छा करने की प्रेरणा देती है। खेल प्रतिगाताओं में भाग लेने से बच्चों का शारीरिक व बनने मानसिक विकास होता है। जो शिक्षण कार्य में बेहद मददगार साबित होता है। इस दौरान खेलकूद प्रतियोगिताओं में उद्घाटन समारोह छात्र छात्राओं एवं दर्शकों के लिये एक ऐसी कार्य प्रणाली रही है, जिसमें आतिथ्य दल (होस्ट टीम) की तरफ से समस्त खिलाड़ियों एवं आमंत्रित अतिथियों के सम्मान में उत्सव आयोजित करके छात्र और छात्राएं खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया जाता है तथा उनमें  अनुशासन एवं खेल नियमों के प्रति सम्मान एवं खिलाड़ी वृत्ति की उच्च भावना का संचार किया जाता है। समारोह का सुन्दर आयोजन ही प्रतियोगिता के सुचारू रूप से संचालन का द्योतक है। जिसके द्वारा जन समूह में खेलकूद का प्रसार होता है। इस समारोह कोप्रभावशाली बनाने के लिये आतिथ्य दल अथवा प्रतियोगिता व्यवस्थापकों को अधोलिखित महत्त्वपूर्ण बिन्दुओं पर विशेष ध्यान रखते हुए समारोह का आयोजन करना है। बताया जाता है। की गुरुवार को 71 वीं ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन बीआरसी के प्रांगण में संपन्न हुआ। जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में खेल के प्रति बच्चों में काफी उत्साह दिखाई दिया। इस दौरान सौ मीटर, दो सौ मीटर, बैलून रेस, थ्री लेग रेस, अन्य प्रतियोगिता में बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि सुनीता सिंह ने बच्चों की सौ मीटर रेस को हरी झंडी दिखाकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने पुरस्कार पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने खेलो के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होता है। खेलों से बच्चों के जीवन में सहयोग की भावना का विकास होता है। खेलकूद से बच्चे शारीरिक और मानसिक सु²ढ़ होते है। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता, अरविंद कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, रेनू सिंह, धर्मेंद्र यादव, धर्मराज सिंह, सुरेंद्र नाथ सिंह, प्रतिभा सिंह, रिया यादव, समरजित सिंह, वरुण कुमार पांडेय सहित आदि शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल रहे।