गाजीपुर, दिनांक 28 नवंबर 2024: थाना जमानिया पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 90 पाउच देसी शराब और एक देसी तमंचा सहित जिंदा कारतूस बरामद हुआ। यह कार्रवाई अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
जानकारी के अनुसार, उ0नि0 राम कुमार दूबे और उनकी टीम क्षेत्र में मामूर थे, तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति धुस्का गांव के पास अवैध शराब लेकर आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की और अभियुक्त उमेश कुमार पुत्र विशंभर बिन्द निवासी सादुल्लाहपुर थाना रामगढ़, जिला भभुआ, बिहार को गिरफ्तार किया। उसकी तलाशी के दौरान 90 पाउच ब्लू लाइम नामक देसी शराब बरामद हुई। इसके अलावा, अभियुक्त के पास से 01 देसी तमंचा .315 बोर और 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर भी बरामद किया गया।
अभियुक्त के खिलाफ थाना जमानिया, गाजीपुर में मु0अ0सं0 339/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त में उमेश कुमार, पुत्र विशंभर बिन्दनि वासी सादुल्लाहपुर, थाना रामगढ़, जिला भभुआ, बिहार है। और बरामदगी में 90 पाउच ब्लू लाइम देसी शराब, 1 देसी तमंचा .315 बोर और 1 जिन्दा कारतूस .315 बोर का है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 राम कुमार दूबे मय हमराह, थाना जमानिया, गाजीपुर आदि रहे।
यह कार्रवाई पुलिस की सक्रियता और क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक अहम कदम है।