रिपोर्ट आशीष गुप्ता

 तलवल/ गाज़ीपुर। शुक्रवार को रमेश कुमार प्रभारी प्रधानाध्यापक कंपोजिट विद्यालय तलवल गाज़ीपुर ने बताया कि दिनांक10 /11/ 2024 को एससी/  एसटी बेसिक शिक्षा महासभा पंजीकृत उत्तर प्रदेश द्वारा जनपदीय गनपदीय इकाई का गठन किया जाना निर्धारित है! जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष मा0 भीष्म पाल सिंह प्रांतीय महामंत्री माननीय श्याम बाबू जी प्रांतीय उपाध्यक्ष माननीय योगेश केसरी जी प्रांतीय संयुक्त मंत्री माननीय जितेंद्र कुमार सत्यार्थी जी वह अन्य प्रांतीय पदाधिकारियों की देखरेख में जनपद के अध्यक्ष सहित अन्य पदों का चयन किया जायेगा! जिसमें जनपद के समस्त एससी /एसटी शिक्षकों की डॉ आंबेडकर पार्क लंका गाजीपुर में समय 10:00 से उपस्थिति अनिवार्य है 100 समय सभी शिक्षक युक्त स्थान पर पहुंचना सुनिश्चित करें।