गाजीपुर। श्री अलगू यादव इण्टर कालेज की 10वीं की छात्रा शिवांगी मौर्या ने अपनी क्रिकेट की प्रतिभा से विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया। उन्हें हाल ही में उत्तर प्रदेश की 68वीं प्रदेशीय माध्यमिक बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता में थर्ड प्लेस का सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ। यह प्रतियोगिता पंडित नेहरू स्पोर्ट स्टेडियम मैनपुर, उत्तर प्रदेश में आयोजित की गई थी।
इस प्रतियोगिता में वाराणसी मण्डल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। वाराणसी मण्डल की टीम ने पहले बरेली को 8 विकेट से हराया और सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में उन्होंने मिर्जापुर को भी हराया, लेकिन फाइनल में मेरठ ने वाराणसी को 9 विकेट से हराया। एक महत्वपूर्ण मैच में वाराणसी की टीम ने प्रयागराज को 96 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया, और प्रयागराज की टीम 36 रन पर ही आल आउट हो गई, जिससे वाराणसी ने धमाकेदार जीत दर्ज की।
गाजीपुर जिले से यह पहला अवसर था जब किसी खिलाड़ी ने स्टेट क्रिकेट प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित किया। शिवांगी मौर्या, गोल्डी शर्मा और प्रतिभा यादव ने इस प्रतियोगिता में अपनी बेहतरीन भूमिका निभाते हुए जिले को गर्व महसूस कराया।
शिवांगी को क्रिकेट में भाग लेने का मौका पहली बार मिला था और उन्होंने यह अवसर पूरी तरह से भुनाया। वह वर्तमान में आइडियल क्रिकेट एकेडमी, जलालाबाद गाजीपुर में महज तीन महीने से क्रिकेट की ट्रेनिंग ले रही हैं। कोच अरुण चौहान का कहना है कि शिवांगी में क्रिकेट का जुनून है, और वह भविष्य में भी सफलता हासिल करेगी।
इस प्रतियोगिता का आयोजन सतीश कुमार (जिला विद्यालय निरीक्षक मैनपुरी), उपाध्यक्ष सुश्री दीपिका गुप्ता (जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी), और डॉ हिमांशु (संयोजक) के नेतृत्व में हुआ।