गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं तीन दिसंबर से शुरू होने जा रही हैं। इस संबंध में पी. जी. कॉलेज, गाजीपुर के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने जानकारी दी कि इस बार परीक्षाएं तीन पाली में आयोजित की जाएंगी।

प्राचार्य प्रोफेसर पाण्डेय ने बताया कि प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं सुबह आठ बजे से दस बजे तक, तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं सुबह ग्यारह बजे से एक बजे तक और पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं सायं दो बजे से चार बजे तक संपन्न होंगी। इसके अलावा, संबंधित सेमेस्टर में कैरी फॉरवर्ड छात्र-छात्राओं की बैक पेपर एवं श्रेणी सुधार की परीक्षाएं भी साथ-साथ चलेंगी।

प्राचार्य ने उन छात्र-छात्राओं से अपील की है जिन्होंने अब तक परीक्षा फॉर्म नहीं भरा है या जमा नहीं किया है, वे 23 नवंबर तक फॉर्म भरकर जमा कर दें, क्योंकि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने 23 नवंबर तक फॉर्म भरने और जमा करने का अंतिम अवसर प्रदान किया है। यदि छात्र-छात्राएं यह अवसर गंवाते हैं तो वे विश्वविद्यालय परीक्षा से वंचित हो सकते हैं, और इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित छात्रों पर होगी।