मरदह। क्षेत्र के‌ ग्राम पंचायत गोविन्दपुर कीरत के देवापुर चट्टी पर शुक्रवार को अन्नपूर्णा केंद्र लोकार्पण किया गया। वर्षों बाद कार्ड धारकों के चेहरे पर आई मुस्कान,चार वर्षों से राशन के लिए दर-दर भटक रहें थे लाभार्थी,अब ली राहत की सांस।मालूम हो कि लम्बे समय से गांव के लोगों को कपितय कारणों से सरकारी राशन लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।जिसको देखते हुए विभागीय निर्देश पर लगभग चार वर्ष बाद राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2023  अंतगर्त संचालित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का आवंटन गोविन्दपुर कीरत गांव निवासी राहुल कुमार पाण्डेय को किया गया।जिसके उपरांत अन्नपूर्णा केंद्र का जिला पंचायत सदस्य शशीप्रकाश सिहं ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काट किया।मालूम हो कि ब्लाक क्षेत्र में शासन के निर्देश पर खाद्य आपूर्ति विभाग ने राशन वितरण की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और पारदर्शी बनाने की प्रक्रिया चलाई जा रही।जिसके क्रम में लम्बे समय से रिक्त चल रही दुकान को संचालित करते हुए गांव में खाद्य आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित कर लाभार्थियों को समय पर राशन देना शुरू किया गया।सपा नेता रामनारायण यादव ने बताया कि निश्चित जगह पर केंद्र के खुलने के बाद कोटेदार यहां से राशन वितरण योजना को संचालित करेंगे।साथ ही पारदर्शिता के साथ गांव के पात्र लोगों को राशन आसानी से मिलेगा जिससे उन्हें अब भटकना नहीं पड़ेगा।गांव के अमरनाथ यादव,विनय भारती,रामकुवंर यादव,शेषनाथ यादव,अमेरिका यादव ने बताया कि लगभग चार वर्ष से पूर्व संचालित दुकान के निलंबित होने के कारण हम लोगों को कोसों दूर दूसरे गांव से राशन लेना पड़ता था, जिससे काफी दिक्कतों का सामना होता था। लेकिन अब जबकि गांव में दुकान खुल गई तो हमें काफी राहत और सहूलियत मिलेगी।इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी भूपेन्द्र कुमार सिंह, प्रभाकर पाण्डेय, विनोद कुमार पाण्डेय, सचिव कुमुद श्रीवास्तव,प्रधान सुबेदार यादव,अनील यादव,अरूण यादव,धर्मेंद्र यादव,वकील राम,जगदीश नारायण चतुर्वेदी,विजय श्रीवास्तव,लालू चौबे,रतिलाल सिंह,मनोज पाण्डेय आदि मौजूद रहे।