गाजीपुर। गाजीपुर जिले में 26 नवम्बर, 2024 को जिला खेल स्टेडियम में जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह के कर कमलों द्वारा जनपद स्तरीय तीन दिवसीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। यह आयोजन युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, गाजीपुर द्वारा खेल संघ के सहयोग से किया गया।

पहले दिन की प्रतियोगिताओं में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी, कुश्ती, वेटलिफ्टिंग और फुटबाल के मुकाबले आयोजित किए गए। इनमें सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्गों में बालक और बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विभिन्न दौड़ों में प्रतियोगियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

एथलेटिक्स के परिणाम:

सब जूनियर बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में मोहित प्रसाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि बालिका वर्ग में प्रीति कुमारी ने यह प्रतियोगिता जीत ली।

जूनियर बालक वर्ग में 100 मीटर में अंगद कुमार भारती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

सीनियर बालक वर्ग में अविनाश कुमार ने 100 मीटर में पहला स्थान हासिल किया, वहीं बालिका वर्ग में नैन्सी यादव ने 400 मीटर में प्रथम स्थान पाया।

कबड्डी, वॉलीबॉल और कुश्ती में भी मुकाबले हुए, जिनमें विभिन्न टीमों और खिलाड़ियों ने अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज की। कबड्डी के बालक और बालिका वर्ग में सदर और कासिमाबाद की टीमें विजेता बनीं।

वेटलिफ्टिंग में बालकों ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया, जिसमें विशाल कुमार और आशीष चौधरी ने क्रमशः 55 केजी और 61 केजी वजन वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं, कुश्ती में संतोष यादव और पंकज राम जैसे खिलाड़ियों ने अपनी पकड़ मजबूत की।

प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। दिलीप कुमार, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, गाजीपुर ने शाल एवं मोमेंटो देकर कार्यक्रम में योगदान देने वालों को सम्मानित किया।

इस मौके पर जिला क्रीड़ाधिकारी अरविन्द यादव, खेल संगठन के पदाधिकारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रविशंकर प्रसाद सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

आखिर में दिलीप कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया और इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने के लिए सभी को धन्यवाद दिया।