गाजीपुर, 22 नवम्बर: समाजवादी पार्टी गाजीपुर के तत्वावधान में आज 22 नवम्बर शुक्रवार को पार्टी के संस्थापक, देश के पूर्व रक्षा मंत्री और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्रृद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी कार्यालय डॉ. लोहिया-मुलायम सिंह यादव भवन पर माल्यार्पण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, विधायक डॉ. विरेन्द्र यादव और विधायक जैकिशन साहू ने मेडिकल कॉलेज गाजीपुर में मरीजों के बीच फल वितरित किए। इसके बाद जयंती समारोह के अंतर्गत माल्यार्पण कार्यक्रम और विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ।
विचार गोष्ठी की शुरुआत में सभी कार्यकर्ताओं ने नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रजनीकांत यादव ने "इंसान तो सभी यहां, इंसान थे मुलायम!" गीत प्रस्तुत कर नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
गोष्ठी में सांसद अफजाल अंसारी ने नेताजी को सर्वसमाज का नेता बताते हुए कहा कि वे लोकनायक जयप्रकाश नारायण और डॉ. लोहिया के बाद समाजवादी आंदोलन के मजबूत स्तंभ थे। उन्होंने कहा कि नेता जी गरीबों के लिए जीवनभर संघर्ष करते रहे और उनका नेतृत्व समाज में समानता और सामाजिक न्याय की ओर अग्रसर था।
विधायक डॉ. विरेन्द्र यादव ने कहा कि नेताजी के कार्यों, विचारों और सिद्धांतों के कारण वे हमेशा याद किए जाएंगे। उनकी संघर्ष गाथा हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है। विधायक जैकिशन साहू ने भी नेताजी के संघर्षों का उल्लेख करते हुए कहा कि हमें उनके सिद्धांतों को अपनाकर समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाना चाहिए।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव राजेश कुशवाहा, पूर्व विधायक खुर्शीद अहमद, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रामधारी यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष सुदर्शन यादव सहित अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस विचार गोष्ठी का संचालन जिला महामंत्री कन्हैयालाल विश्वकर्मा ने किया।