डीवाईन ग्लोबल स्कूल में वार्षिकोत्सव पर नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं रंगारंग कार्यक्रम के जरिए दमखम दिखाया
गाजीपुर के जमानियां नगर पालिका परिषद क्षेत्र के हरपुर स्थित डीवाईन ग्लोबल स्कूल मे वार्षिकोत्सव के मौके पर सभी छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। इस दौरान अपने प्रतिभा को दिखाया। वहीं प्रबंधक प्रकाश यादव ने हुनरमंद छात्र छात्राओं को सम्मान पूर्वक सम्मानित किया गया। बताया जाता है। की वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी बंगाल एजाज अहमद, विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने दीप प्रवज्जलित कर शुभारंभ किया। इस दौरान डीवाईन ग्लोबल स्कूल चेयरमैन डा, राम उग्रह सिंह यादव ने शाल और मोमेंट देकर स्वागत अभिनंदन किया। आयोजित कार्यक्रम के मौके पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों से मोहा मन तालियों की गूंज दूर दूर तक सुनाई देने लगा। जिसके चलते कार्यक्रम को देखने के लिए दौड़ते हुए स्कूल पंहुचे। बता दें कि शनिवार की शाम 5 बजे के आस पास डीवाईन ग्लोबल स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव के दौरान स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों नेएक से बढ़कर एक सुंदर रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित लोगों को तालिया बजाने पर मजबूर किया। इसके साथ ही सभी का मोहा मन आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों और विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि ने सभी बच्चों के साथ अपने अनुभव सांझा किए और उनका मार्गदर्शन किया। साथ ही आशीष वचनों के साथ बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने वंदना, नाटक के साथ बच्चों ने राजस्थानी नृत्य, बैले डांस, पंजाबी नृत्य, शास्त्रीय नृत्य ‘भरतनाट्यम्’ और कई अद्वितीय नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं। सभी ने नन्हे-मुन्ने बच्चों की इन रंगारंग विविध प्रस्तुतियों का आनंद लिया। उनकी सराहना की और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। डीवाईन ग्लोबल स्कूल के वार्षिकोत्सव के इन अविस्मरणीय पलों को फोटोग्राफी के माध्यम से संजोया। उक्त मौके पर पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा, प्रबंधक प्रकाश यादव, प्रधानाचार्या प्रियंका सरस्वती, चेयरमैन डा, रामउग्रह सिंह यादव, अश्वनी कुमार यादव, एडवोकेट गोरखनाथ सिंह यादव, महातिम सिंह यादव, राजवंश सिंह यादव, भूपेंद्र सिंह, सहित शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ स्कूल स्टाफ कर्मी उपस्थित रहे।