गाजीपुर। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मजबूती देने के लिए निष्पक्ष और राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखते हुए की गई पत्रकारिता कभी कमजोर नहीं होती। इसी उद्देश्य के तहत पत्रकारों की सुरक्षा और लोकतंत्र की रक्षा के लिए गठित राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत, स्थापना के 5 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है।

जनपद में पत्रकारों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए एक आवश्यक बैठक रविवार को हरिशंकरी स्थित श्रीराम चबूतरे पर राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के तत्वावधान में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने की। उन्होंने बताया कि संगठन का स्थापना दिवस 22 दिसम्बर को गोरखपुर में मनाया जाएगा। इस अवसर पर पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार से पांच सूत्रीय मांगों को लागू कराने की कोशिश की जाएगी। इन मांगों में पत्रकारों की सुरक्षा, स्वास्थ्य, मानदेय, आवास और विधान परिषद में प्रतिनिधित्व की प्रमुख मांगें शामिल हैं।

बैठक के दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने वरिष्ठ पत्रकार शिव प्रताप तिवारी उर्फ भोलू को जिले का नया अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की, जिस पर सभी पत्रकारों ने तालियों के साथ स्वागत किया। नव नियुक्त जिलाध्यक्ष शिव प्रताप तिवारी ने प्रदेश अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए संगठन को और भी मजबूत बनाने का संकल्प लिया।

इस बैठक में संगठन के जिला संरक्षक कृष्ण बिहारी त्रिवेदी, पत्रकार अखिलेश यादव, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिखा रावत, अनिल कश्यप, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह और अन्य पत्रकारों ने अपने विचार रखे। इस मौके पर पूजा गौड़, विमल कुमार, पारसनाथ चौहान, विनीत दुबे, रतन कुमार उर्फ विक्की, संजीव कुमार, सोनू तिवारी, चंद्र कुमार तिवारी, विपिन यादव, विपिन श्रीवास्तव, प्रदीप शर्मा, ओमप्रकाश पाण्डेय, रोहित पटेल सहित कई अन्य पत्रकार भी उपस्थित रहे। इस बैठक ने पत्रकारों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों के लिए एक मजबूत संगठन बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया।