गाजीपुर। सिधौना गांव स्थित सिद्धनाथ महादेव धाम का पर्यटन विभाग द्वारा पुनरोद्धार किए जाने के बाद अब धाम की ओर जाने वाली सड़कों पर सोलर लाइट्स की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही, सिधौना बाजार में 100 फीट का तिरंगा भी लगाया जाएगा, जिससे यह स्थल और भी आकर्षक बनेगा।

गांव निवासी और आयुष राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्रा के प्रयासों से सीएनडीएस विद्युत यांत्रिक की वाराणसी यूनिट ने सिद्धनाथ धाम तक जाने वाली सड़कों पर 60 सोलर लाइटें लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। इसके साथ ही, मंदिर तक जाने वाले सभी पांच प्रमुख चौराहों पर पांच हाईमास्ट लाइटें भी लगाई जा रही हैं। इन कदमों से अब सिद्धनाथ धाम को प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल किया जाएगा।

आयुष राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्रा ने बताया कि गाजीपुर का ऐतिहासिक और बलिदानियों की धरती के रूप में पूरे देश में प्रतिष्ठित नाम है। अब सिधौना बाजार में प्रवेश करते ही आगंतुकों का स्वागत 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज से किया जाएगा, जो हर किसी को गर्व महसूस कराएगा।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जेई सुनील कुमार ने बताया कि सिधौना बस स्टैंड और सिधौना रामपुर रेलवे हाल्ट से सिद्धनाथ धाम तक जाने वाली सभी सड़कों के किनारे सोलर लाइटें लगाई जा रही हैं, जिससे बिजली संकट के दौरान अंधेरे की समस्या नहीं होगी। जौनपुर और आजमगढ़ से धाम की ओर आने वाली सड़कों पर भी सोलर लाइटें लगाई जाएंगी।

कार्यदायी संस्था के अभिषेक राजपूत ने बताया कि इसके अलावा, आसपास के दर्जनभर छोटे-बड़े देवालयों को भी सौर ऊर्जा से रोशन किया जा रहा है। इस परियोजना का उद्देश्य सिद्धनाथ महादेव धाम को एक प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना है।

इस अवसर पर श्रवण मिश्रा, करुणाशंकर मिश्र, अनिमेष मिश्रा, अखिलेश मिश्र, अनिल सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।