गाजीपुर। करंडा क्षेत्र के चोचकपुर स्थित प्रसिद्ध मौनी बाबा मेला में दूसरे दिन दर्शकों की भीड़ पहले दिन से अधिक रही। इस भारी भीड़ के चलते मेला में अपनी दुकानों को सजाकर बैठे दुकानदारों के चेहरे खुशी से खिल उठे। शनिवार को खासकर झूलों और सस्ते माल की दुकानों की तरफ लोगों का रुझान ज्यादा था, जहां दस, बीस और पचास रुपये के सामान देखने को मिले। इस दौरान महिलाओं और बच्चों की संख्या विशेष रूप से अधिक रही, जो झूलों और चाट के स्टॉलों पर जमकर समय बिता रहे थे।
मेले में विभिन्न प्रकार के झूले लगे हुए थे, जिनमें हवाई झूला, ट्रेन झूला, छोटी और बड़ी चरखी समेत कई अन्य झूलों का मजा लोग ले रहे थे। वहीं, चाट और चाऊमीन के स्टॉलों पर भी महिलाओं, बच्चों और युवाओं की भीड़ नजर आई, जो स्वादिष्ट खाद्य पदार्थों का आनंद उठा रहे थे। मेले में लोग विशेष रूप से गुड़ की जलेबी का स्वाद चखने के लिए भी जुटे हुए थे।
मेला क्षेत्र में तमाम आवश्यकताओं की दुकाने भी सजी हुई थीं, जो दर्शकों की खरीदारी की जरूरतें पूरी कर रही थीं। दुकानदारों ने अपने स्टॉल पर अच्छे सामान की प्रदर्शनी की थी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उनकी दुकानों पर रुकें और खरीदारी करें।
जिला पंचायत द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि किसी भी दुकान से जमीन का शुल्क नहीं लिया जा रहा है, लेकिन सूत्रों की मानें तो मेले में दुकानें लगवाने वाले दुकानदारों ने दबे स्वर में बताया कि दुकान लगाने के बाद अंत में मेले के आयोजकों को जमीन का पैसा देना पड़ता है, और यह राशि दुकान के आकार के हिसाब से तय की जाती है।
करंडा थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र पटेल पुलिस बल और पीएसी जवानों के साथ मेले में लगातार चक्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते दिखे, ताकि मेले में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो और दर्शक सुरक्षित वातावरण में मेले का आनंद उठा सकें।