गाजीपुर। महा पर्व डाला छठ के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गाजीपुर शहर स्थित सिकन्दरपुर गंगा घाट को व्रति माताओं और बहनों के लिए विशेष रूप से सजाया और सँवारा जा रहा है। समाजसेवी गर्वजीत सिंह ने बताया कि पिछले 32 वर्षों से लगातार इस पावन पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं को गंगा घाट तक सुगमता से पहुँचाने के लिए मार्ग की सफाई, नाले पर पुल का निर्माण, बेहतर लाइटिंग व्यवस्था और सजावट की जाती है।

गर्वजीत सिंह ने बताया कि इस बार खासतौर पर सोशल मीडिया के क्रेज को देखते हुए सिकन्दरपुर घाट पर एक आकर्षक सेल्फी पॉइंट भी तैयार किया गया है, ताकि श्रद्धालु इस पवित्र मौके की यादगार तस्वीरें ले सकें। उन्होंने यह भी कहा कि सिकन्दरपुर घाट पर किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। साथ ही, सभी श्रद्धालुओं को निशुल्क गाय का दूध और सूर्य देवता को अर्घ देने के लिए आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध कराई जाती है।

सिकन्दरपुर गंगा घाट पर इस आयोजन को लेकर नगरपालिका, जिलाधिकारी और पुलिस विभाग का पूर्ण सहयोग प्राप्त है, जिससे इस पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ता। हर वर्ष करीब 50 से 60 हजार लोग इस पर्व को धूमधाम से मनाते हैं, बिना किसी विघ्न के।

गर्वजीत सिंह के साथ-साथ इस आयोजन की सफलता में समाजसेवी शाश्वत सिंह, अनिल राय, दीपक पांडे (आरएसएस), और शिवम त्रिपाठी (शिक्षक) का भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है। इन सभी के कठिन परिश्रम और समर्पण के कारण ही सिकन्दरपुर गंगा घाट पर छठ पूजा हर वर्ष एक भव्य और व्यवस्थित रूप से संपन्न होती है।