गाजीपुर, 29 नवंबर 2024: "नर सेवा ही नारायण सेवा है" और "जीव सेवा ही परमात्मा की सच्ची सेवा है" इस विचार को साकार करते हुए सृजन फाउंडेशन (NGO) द्वारा 2024 के दिसंबर के प्रथम सप्ताह में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर पीड़ित मानवता की सेवा हेतु समर्पित है।

रक्तदान शिविर में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन 29 नवम्बर 2024 से 5 दिसम्बर 2024 तक किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। इच्छुक लोग फोन या व्हाट्सएप के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

रक्तदान शिविर का आयोजन शहीद वीर अब्दुल हमीद नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, धामूपुर, जखनियां, गाजीपुर में किया जाएगा। रक्त संग्रहण की प्रक्रिया महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा गाजीपुर अस्पताल के ब्लड बैंक टीम द्वारा की जाएगी।

सृजन फाउंडेशन ने क्षेत्रवासियों और ग्रामवासियों से निवेदन किया है कि वे इस पुण्य कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और स्वैच्छिक रक्तदान करके जरूरतमंद मरीजों के इलाज के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करें। रक्तदान से ही ब्लड बैंक में रक्त की कमी को दूर किया जा सकता है और जीवन रक्षक रक्त समय पर उपलब्ध हो सकता है।

रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क करें: मो. 9598070550 व्हाट्सएप: 8604626300

आपका एक कदम, किसी की जिंदगी को बचा सकता है।