गाजीपुर में कैंसर से पीड़ित उषा देवी पत्नी राजेश, जो मालगोदाम क्षेत्र की निवासी हैं, की हालत गंभीर हो गई थी। उषा देवी का हीमोग्लोबिन कम होने के कारण उनकी स्थिति और बिगड़ने लगी, जिसे देखते हुए परिजनों ने उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में भर्ती होते ही डॉक्टरों ने उन्हें रक्त की आवश्यकता बताई।

सदर अस्पताल में भर्ती उषा देवी की मदद के लिए जीआरपी सिटी में तैनात मनोज यादव ने बढ़चढ़ कर सहयोग किया। उषा देवी की मदद के लिए श्री यादव ने रक्तदान का निर्णय लिया और तुरंत ब्लड बैंक पहुंचे। उन्होंने अपना रक्तदान किया और फिर अस्पताल जाकर उषा देवी से मुलाकात भी की।

इस नेक काम के लिए मनोज यादव की सराहना की जा रही है। उनके इस सहयोग से उषा देवी को समय पर रक्त मिल सका, जिससे उनकी स्थिति में सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है। यह उदाहरण समाज में इंसानियत और परोपकार की भावना को बढ़ावा देने का काम करता है।