गाजीपुर, 21 नवम्बर 2024: पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग गोरखपुर एवं पुलिस उपाधीक्षक रेलवे बलिया के कुशल निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर हुए एक मारपीट के मामले में बड़ी सफलता हासिल की गई है। 
18 नवम्बर 2024 को गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर टीटी मनोरंजन कुमार के साथ मारपीट करने वाले तीन अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ मु0अ0स0 26/2024 धारा 115(2), 132, भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले की विवेचना के दौरान अभियुक्तों के खिलाफ और भी गंभीर धाराएँ जोड़ी गईं, जैसे कि धारा 3(5), 121(1), 262 भारतीय दंड संहिता।

विवेचना के दौरान तीन अभियुक्तों की पहचान की गई, जिनमें से दो अभियुक्तों को आज 21 नवम्बर 2024 को गाजीपुर जिले के फुल्लनपुर रेलवे क्रासिंग गेट नं0 2 के पास गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में शैलेन्द्र यादव उर्फ मुलायम यादव (उम्र 20 वर्ष), पुत्र रविन्द्र यादव, निवासी ग्राम अमादपुर, थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर और चन्दन गुप्ता (उम्र 21 वर्ष), पुत्र मनोज गुप्ता, निवासी ग्राम रानीपुर कठवाँ मोड़, थाना नोनहरा, जनपद गाजीपुर है, इन दोनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा के लिए 14 दिन के रिमाण्ड पर भेज दिया गया है। साथ ही वांछित अभियुक्त राजेश यादव की तलाश जारी है। राजेश यादव, पुत्र शम्भु यादव, निवासी ग्राम चकहुसाम बिलैचिया, थाना जंगीपुर, जनपद गाजीपुर है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष राज कुमार थाना जीआरपी गाजीपुर सिटी, हे.का. संजय यादव थाना जीआरपी गाजीपुर सिटी,

का. विजय सिंह थाना जीआरपी गाजीपुर सिटी, का. मनोज कुमार यादव थाना जीआरपी गाजीपुर सिटी, का. अमरजीत सिंह मौर्य थाना जीआरपी गाजीपुर सिटी रहे।

अभियुक्तों की अपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है, ताकि इन अभियुक्तों के पिछले अपराधों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सके।