गाजीपुर। आज से 22 वर्ष पूर्व 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा में "द बर्निंग ट्रेन" बनी साबरमती एक्सप्रेस  (गोधरा काण्ड) की सत्य घटना पर आधारित पत्रकारिता प्रमुख "द साबरमती रिपोर्ट" फिल्म को नगर के एन वाई सिनेमा हॉल मे प्रथम प्रदर्शन को आज अपराह्न 12-00 से 3 -00 बजे के शो को भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं तथा जनप्रतिनिधियों ने बहुत ही धैर्य से गम्भीर होकर देखा । 

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि राजनैतिक तुष्टिकरण के कारण इस देश के इतिहास तथा बहुत सी सत्य घटनाओं को बहुत दिनों तक दबा कर रखा गया था। गोधरा की घटना भी उसी मे से एक थी जिसके सत्य से शायद बहुत से लोग आज भी अनजान है लेकिन यह फिल्म उस घटना के सत्य से लोगों को अवगत कराने का प्रयास है ।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डा संगीता बलवंत ने फिल्म देख कर बाहर कहा कि सत्य घटना पर आधारित इस फिल्म को लोगों को अवश्य देखना चाहिए ताकि लोगों को देश की घटनाओं तथा समाज मे क्या घट रहा है उसकी सही जानकारी पता चल सके। एन वाई सिनेमा हॉल के निदेशक संजीव कुमार सिंह बंटी ने सबका धन्यवाद आभार प्रकट कर स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय, भानु प्रताप सिंह, प्रो शोभनाथ यादव,ब्लाक प्रमुख सीता सिंह,अवधेश राय, विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि डा प्रदीप पाठक,ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, रामनरेश कुशवाहा, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, शशि प्रकाश सिंह, अखिलेश सिंह,श्यामराज तिवारी, सरोज मिश्रा, साधना राय, नितिश दूबे, रासबिहारी राय, अभिनव सिंह,अविनाश सिंह, सुरेश बिंद ,किरन सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।