गाजीपुर। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, थाना गहमर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। दिनांक 20.11.2024 को प्रभारी निरीक्षक गहमर मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर गहमर स्टेशन रेलवे क्रॉसिंग के पास नहर पुलिया के पास एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से 01 अदद तंमचा .315 बोर और 01 अदद् जिन्दा कारतुस .315 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम विक्की सिंह उर्फ राणा सिंह उर्फ विक्रम सिंह पुत्र संजय सिंह उर्फ गांधी, निवासी ग्राम गहमर पट्टी खेमनराय, थाना गहमर, जनपद गाजीपुर है।
अभियुक्त के खिलाफ थाना गहमर पर मु0अ0स0 212/2024 धारा 3/25 A. Act के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।