जी पी गुप्ता 

मारूफपुर/चंदौली।क्षेत्र के नैढ़ि गांव निवासी लघु व्यवसायी बेचूराम गुप्ता की दोनों पुत्रीयों के बिहार में एक साथ शिक्षिका बनने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है। उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। 

   बताते चलें कि बेचूराम गुप्ता का संबंध एक सामान्य परिवार से है। छोटी सी वेल्डिंग की दुकान के माध्यम से जिंदगी से संघर्ष करते हुए उन्होंने अपनी बेटियों को गरीबी में पढ़ाया लिखाया। बीपीएससी द्वारा आयोजित टीआई-3 में इनकी बड़ी बेटी रेखा गुप्ता ने जूनियर में और छोटी बेटी सुमन गुप्ता ने प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका बन गई। इस अवसर पर बेचूराम गुप्ता ने कहा कि शुरू से ही शिक्षा के प्रति मेरा झुकाव था। मैं किसी भी कीमत पर अपने बच्चों को शिक्षा देने का संकल्प किया था। आज दोनों बेटियों के शिक्षिका बनने पर मेरी मेहनत सार्थक हो गई।

   इस अवसर पर तस्लीम खान, बीडीसी राजेश यादव, ज्ञानी जैल सिंह प्रधान, समाजसेवी आरबी यादव, अलीशेर, दया पेंटर, आकाश विधायक, छोटा पवन, रोरी यादव, डॉ. राजेश निषाद आदि लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। 

सुमन के श्वसुर जगदीश गुप्ता ने बताया कि मेरी बड़ी बहू शुरू से ही बड़ी मेहनती व मेधावी और लगन शील रही उसकी मेहनत रंग लाई। जिससे मुझे बड़ी प्रसन्नता है।