गाजीपुर जिले के मरदह ब्लॉक में युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन गोविंदपुर मठिया खेल मैदान में हुआ, जिसका उद्घाटन गीता देवी, अध्यक्ष, गोविंदपुर मठिया अंबेडकर समिति ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का समापन समिति के उपाध्यक्ष नंदलाल गौतम ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी चंद्रकांत यादव ने किया।
प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न खेलों में प्रतिभागियों ने अपना हुनर दिखाया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग के 100 मीटर दौड़ में अभिमन्यु कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कौशल कुमार दूसरे और कल्लू राजभर तीसरे स्थान पर रहे। वॉलीबॉल जूनियर वर्ग में गोविंदपुर की टीम ने मठिया को हराकर विजेता पद हासिल किया। कबड्डी सीनियर वर्ग में कीरत की टीम ने मठिया को मात दी। सब जूनियर वॉलीबॉल में नसरतपुर ने फेफरा को हराया। 800 मीटर दौड़ में सौरभ कुमार ने प्रथम, अंजिश राजभर ने द्वितीय, और कल्लू राजभर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
समापन अवसर पर अंबेडकर समिति मठिया के महामंत्री श्री अजय प्रसाद गौतम ने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो शारीरिक विकास के साथ-साथ सामाजिक भाईचारे को भी बढ़ावा देता है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस उन्हें अच्छे प्रशिक्षण और मार्गदर्शन की आवश्यकता है। उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों की सफलता का उदाहरण देते हुए कहा कि हमारे देश के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन कर रहे हैं, जिस पर हमें गर्व होना चाहिए।
इस अवसर पर अखिलेश यादव, मनोज राम, रामानंद यादव कन्हैया, रामजन्म, श्रीराम, अशोक कुमार, रामराज सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।