रबी बुआई के समय चल रही खाद की किल्लत और मारामारी
गाजीपुर के जमानिया रवि की बुआई के समय खाद की किल्लत से क्षेत्रीय किसान गणों के लिए मारामारी को लेकर उपजिलाधिकारी को सौंपा मांग पत्र। बताया जाता है। की क्षेत्रीय किसान बंधु शनिवार को (डीएपी) खाद के लिए परेशान और अजीज को लेकर अनिल यादव के नेतृत्व में सैकड़ों किसान विरोध प्रदर्शन एवं जुलूस के साथ तहसील मुख्यालय एसडीएम कार्यालय पहुंचकर मांग पत्र सौंपा। इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख दया शंकर यादव, दिनेश यादव, वर्तमान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा,विजय यादव,तौकीर खान,मनीष यादव, ऋषिकेश यादव, अनिल पांडेय, शिव बचन यादव, उमेश यादव, अशोक काशी आदि सहित सैकड़ों किसान शामिल रहे। विजय यादव ने बताया कि हिटलर शाही सरकार में किसानों को काफी परेशानी झेलने पड़ रही है। उन्होंने कहा कि जिसको अन्नदाता कहा जाता है। उसको खेती की पैदावार के लिए खाद जैसी गंभीर समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। पूर्व ब्लाक प्रमुख दिनेश यादव ने कहा कि रवि की बोआई और इसकी कालाबाजारी की खबरें आ रही हैं। ज्यादातर जिलों में यूरिया भी गायब है जिससे आलू, सरसो सहित कई फसलों की बुआई पिछड़ रही है। विपक्षी नेता एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा ने कहा कि खाद की संकट से किसान गणों में काफी नाराजगी देखी जा सकती है। इसके बाद भी खाद की व्यवस्था कराने के सरकार और विभागीय अधिकारी मूक दर्शक बनकर तमाशा देख रहे है। उन्होंने कहा कि खाद समस्या के लिए तत्काल कार्यवाही नही होता है। तो क्षेत्रीय किसान बंधु धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे। जिसपर उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि खाद की किल्लत से छुटकारा दिलाने के लिए कार्यवाही की जा चुकी है। पर्याप्त मात्रा में खाद की डिमांड किया गया है।