गाजीपुर। उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत युवा कल्याण विभाग, जनपद गाजीपुर द्वारा विकास खंड मनिहारी के खेल मैदान हरौली कल्याणपुर में 20 और 21 नवंबर को खंड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री केशव यादव द्वारा किया गया। विभिन्न खेल विधाओं में प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गईं, जिनमें एथलेटिक्स, कुश्ती, गोला फेंक, लंबी कूद और कबड्डी शामिल थीं।

एथलेटिक्स में सब जूनियर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में आकाश यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि 800 मीटर दौड़ में अमन यादव ने पहला स्थान हासिल किया। सब जूनियर बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में काजल गुप्ता ने जीत दर्ज की। जूनियर बालक वर्ग में 100 मीटर और 400 मीटर दौड़ में अनुराग यादव ने प्रथम स्थान पाया, जबकि 200 मीटर में प्रिंस यादव ने गोल्ड मेडल जीता। सब जूनियर 800 मीटर दौड़ में आकाश यादव प्रथम रहे।

कुश्ती में सब जूनियर 45 किलोग्राम में आकाश यादव ने जीत हासिल की। गोला फेंक में जूनियर वर्ग में प्रिंस यादव और सब जूनियर में आयुष राय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में सब जूनियर वर्ग में दिलीप और जूनियर वर्ग में प्रिंस यादव ने पहला स्थान प्राप्त किया।

कबड्डी जूनियर वर्ग में जादूतादा की टीम ने जीत हासिल की, वहीं सीनियर वॉलीबॉल में बहलोलपुर की टीम विजेता रही।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर ग्राम प्रधान श्री केशव यादव और कोटेदार श्री हंसराज यादव ने विजेताओं को सम्मानित किया। इस आयोजन में देवशरन यादव, त्रिभुवन, अवधेश, राजबहादुर और अन्य समुदायिक व्यक्तियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अंत में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अखिलेश यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।