गाजीपुर। सदर विधानसभा के अंतर्गत ग्रामसभा शौरी में स्वामी विवेकानंद स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2024 में आजमगढ़ मुबारकबाद की टीम विजेता रही, जबकि उपविजेता शौरी की टीम रही। प्रतियोगिता के बाद शौरी गाँव के अंडर-17 नेशनल वॉलीबॉल खिलाड़ी अभिषेक यादव और प्रितियुस राय को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी सुजीत यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को माला पहनाकर सम्मानित किया।

समाजसेवी सुजीत यादव ने कहा कि खेलों में कभी खिलाड़ी हारता नहीं है, क्योंकि हौसला रखने वाले ही सफलता प्राप्त करते हैं। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को हर किसी को मदद करनी चाहिए, क्योंकि वे देश का गौरव बढ़ाते हैं और अपना संघर्ष करके देश का नाम रोशन करते हैं।

इस कार्यक्रम में गाँव के वॉलीबॉल के जनक घनश्याम राय, शिवम पांडे, डॉक्टर परस नाथ बिंद, अक्षय लाल पांडे, शाह मोहम्मद, प्रिंस राय, कोच पवन पांडे, गोरख कुशवाहा, विवांशु राय, शिवम अमरनाथ यादव, कार्तिक खरवार आदि लोग उपस्थित रहे। इस तरह के कार्यक्रम खिलाड़ियों के उत्साह को बढ़ाते हैं और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।