गाजीपुर, 25 नवम्बर, 2024: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा माय भारत इनिशिएटिव के तहत 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' कार्यक्रम का आयोजन 25 नवंबर से माय भारत पोर्टल पर किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत, देशभर से चुने गए युवाओं को राष्ट्रीय युवा दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने का अवसर मिलेगा।
नेहरू युवा केंद्र गाजीपुर के उपनिदेशक कपिल देव ने बताया कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका की बात की थी। इस विचार को ध्यान में रखते हुए, युवाओं को इस कार्यक्रम के माध्यम से विकसित भारत की भविष्य योजना के बारे में अपने विचार और दृष्टिकोण प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा। युवाओं के लिए प्रमुख आकर्षण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधी बातचीत और भारत के भविष्य को आकार देने में अपनी भूमिका निभाने का अवसर होगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को राजनीति और नागरिक जीवन में सक्रिय रूप से भाग लेने का प्रोत्साहन मिलेगा।
कार्यक्रम के तहत युवाओं को चार चरणों में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेना होगा:
पहला चरण - 'विकसित भारत प्रश्नोत्तरी':
यह क्विज 25 नवंबर से 5 दिसंबर 2024 तक 'मेरा युवा भारत' प्लेटफार्म पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें 15 से 29 वर्ष की आयु के युवा भाग लेंगे। इसमें प्रतिभागियों के ज्ञान और भारत की महत्वपूर्ण उपलब्धियों के बारे में उनकी जानकारी की परीक्षा ली जाएगी।
दूसरा चरण - 'निबंध और ब्लॉग लेखन':
इस चरण में पहले चरण के विजेताओं को विभिन्न विषयों जैसे 'विकसित भारत के लिए तकनीक', 'विकसित भारत के लिए युवाओं को सशक्त बनाना' आदि पर निबंध लिखने का अवसर मिलेगा। यह प्रतियोगिता माय भारत पोर्टल पर आयोजित की जाएगी।
तीसरा चरण - 'विकसित भारत विजन पिच डेस्क':
इस चरण में दूसरे चरण के उत्तीर्ण प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रस्तुतियां देंगे। प्रत्येक राज्य से चयनित प्रतिभागियों की टीम राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए तैयार की जाएगी।
चौथा चरण - 'विकसित भारत राष्ट्रीय चैंपियनशिप':
यह राष्ट्रीय युवा महोत्सव प्रतिस्पर्धा 11 और 12 जनवरी 2025 को आयोजित होगी, जहां विभिन्न राज्य स्तरीय टीमों के विजेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत करेंगे और विकसित भारत के निर्माण पर अपने दृष्टिकोण साझा करेंगे।
इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को न केवल अपनी आवाज उठाने का अवसर मिलेगा, बल्कि वे देश के विकास में अपने योगदान के लिए प्रेरित भी होंगे।