गाजीपुर। जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार करने के लिए क्रॉप कटिंग का प्रयोग किया जाता है, जिससे फसलों की सटीक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इस प्रयोग के आधार पर ओलावृष्टि, भारी वर्षा और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा तय करने के लिए बीमा राशि निर्धारित की जाती है।
इसी सिलसिले में गुरुवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की उपस्थिति में ग्राम तारनबॉध, तहसील जमानियां में राधेश्याम के खेत में धान की क्रॉप कटिंग की गई। इस दौरान 43.33 वर्ग मीटर (0.0043 हेक्टेयर) क्षेत्र में क्रॉप कटिंग की गई, जिसमें 32.530 किलोग्राम धान की उपज प्राप्त हुई।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर किसानों को अपने नजदीकी धान क्रय केंद्रों पर जाकर धान बेचने की सलाह दी, ताकि उन्हें अपने धान का उचित मूल्य मिल सके। साथ ही, उन्होंने किसानों से अपील की कि वे किसी भी बिचौलिये के बहकावे में न आएं और अपने उत्पाद को सीधे क्रय केंद्रों पर ही बेचें।
इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने जनपद के सभी किसानों से अपने खेतों में पराली जलाने से बचने की भी अपील की। मौके पर उपजिलाधिकारी जमानियां अभिषेक कुमार, तहसीलदार रामनरायन, अपर सांख्यकीय अधिकारी अनुराग जगत श्रीवास्तव, कानूनगो अजय कुमार यादव, लेखपाल राजकुमार, एसबीआई इंश्योरेंस के प्रतिनिधि शैलेन्द्र तिवारी और ग्राम प्रधान मेनिका यादव समेत कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।