गाजीपुर। टीचर्स सेल्फ केयर टीम (TSCT) उत्तर प्रदेश के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर गाजीपुर जिले की जिला टीम ने जखनियां ब्लॉक के धनबाऊर प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत दिवंगत शिक्षक स्व. सरोज कुमार भारती के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु महत्वपूर्ण कदम उठाया है। 39 वर्षीय शिक्षक स्व. सरोज कुमार भारती का निधन हृदयाघात के कारण 25 अप्रैल 2024 को हुआ था। उनका आकस्मिक निधन उनके परिवार के लिए गहरा आघात था, क्योंकि वह परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे।

टीचर्स सेल्फ केयर टीम की गाजीपुर जिला टीम ने स्व. सरोज कुमार भारती के गृह जनपद मऊ के कांझा गांव में पहुंचकर परिवार के सदस्य से मिलकर उनका हाल-चाल लिया और आर्थिक सहायता के लिए आवश्यक दस्तावेज़ का संकलन किया। इस दौरान टीम ने दिवंगत शिक्षक के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना और शोक व्यक्त किया। टीचर्स सेल्फ केयर टीम के जिला संयोजक, जगदीश प्रसाद ने बताया कि 8 नवंबर 2024 को यह टीम दिवंगत शिक्षक के घर जाकर स्थलीय निरीक्षण करने में सफल रही और अब टीम ने पूरे उत्तर प्रदेश में जुड़े टीचर्स सेल्फ केयर टीम के शिक्षकों और कर्मचारियों से इस परिवार के लिए आर्थिक मदद जुटाने की योजना बनाई है।

स्व. सरोज कुमार भारती का परिवार अत्यंत कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है। वह अपनी पत्नी सुलेखा रानी, दो अबोध बेटियों और एक बेटे के अलावा अपने बुजुर्ग पिता और बीमार मां को अकेले ही संभाल रहे थे। उनके अचानक निधन से परिवार की आर्थिक स्थिति और भी दयनीय हो गई है। टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने इस संकट की घड़ी में स्व. शिक्षक के परिवार की मदद के लिए एकजुट होने का संकल्प लिया है।

जिला प्रवक्ता अभिषेक गौरव ने जानकारी दी कि 15 नवंबर 2024 से शुरू होने वाली आर्थिक सहायता मुहिम में परिवार को लगभग 55 लाख से 60 लाख रुपये की सहायता प्राप्त होने की उम्मीद है, जिससे दिवंगत शिक्षक के बच्चों और बुजुर्गों का भविष्य सुरक्षित हो सकेगा। यह सहायता उनके जीवन की बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने में मददगार साबित होगी और उनके बच्चों की शिक्षा को जारी रखने में सहायक होगी।

टीचर्स सेल्फ केयर टीम के जिला सहसंयोजक राधेश्याम सिंह ने बताया कि अब तक टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश द्वारा 216 दिवंगत शिक्षक परिवारों को कुल 77 करोड़ 96 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है। इस पहल से यह संगठन प्रदेशभर में शिक्षक समुदाय के बीच अपनी भूमिका और जिम्मेदारी का अहसास करवा रहा है।

टीम के जिला सहसंयोजक दिवाकर सिंह ने इस दौरान यह भी कहा कि टीचर्स सेल्फ केयर टीम हर मुश्किल घड़ी में दिवंगत शिक्षक के परिवारों के साथ खड़ी रहती है। उन्होंने दिवंगत शिक्षक के परिवार के प्रति अपनी पूरी मदद और समर्थन का आश्वासन दिया। जिला सहसंयोजक अखिलेश यादव ने स्व. सरोज कुमार भारती की पत्नी सुलेखा रानी को पेंशन और सरकारी नौकरी में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

टीचर्स सेल्फ केयर टीम की स्थलीय निरीक्षण टीम में जिला संयोजक जगदीश प्रसाद, जिला प्रवक्ता अभिषेक गौरव, जिला सहसंयोजक राधेश्याम सिंह, दिवाकर सिंह, अखिलेश यादव, रेवतीपुर ब्लॉक संरक्षक हरिकेश शर्मा और TSCT के सक्रिय शिक्षक अंकित सिंह, राजेश यादव एवं अन्य शिक्षक भी शामिल थे।

टीचर्स सेल्फ केयर टीम (TSCT) का यह प्रयास न केवल दिवंगत शिक्षक के परिवार के लिए एक संजीवनी साबित हो रहा है, बल्कि यह संगठन के मानवीय पक्ष और शिक्षक समुदाय के बीच एकजुटता का भी प्रतीक है। इस मदद के माध्यम से न सिर्फ परिवार की वित्तीय स्थिति में सुधार होगा, बल्कि इसके जरिए समाज में शिक्षक समुदाय की भूमिका को भी और मजबूती मिलेगी।