गाजीपुर, 16 दिसम्बर: जिला सेवायोजन कार्यालय, गाजीपुर के तत्वाधान में आकांक्षात्मक विकास खण्ड-सादात के परिसर में एक रोजगार मेला आयोजित किया गया। इस मेले में विभिन्न प्रमुख कंपनियों ने भाग लिया, जिनमें L&T CSTI Bangalore, इंडस्ट्रीज, क्वैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड, विजन इंडिया प्रा0लि0, खेतिहर आर्गेनिक, पी0एन0बी0 मेटलाइफ और बालकरू इंटरनेशनल प्रा0लि0 शामिल थीं।

मेले में प्लम्बर, इलेक्ट्रिशियन, कंस्ट्रक्शन वर्कर, ट्रेनी, मैकेनिक, नेप्स ट्रेनी, ऑपरेटर, सेल्स मैन, डिलीवरी बॉय जैसे विभिन्न पदों के लिए चयन प्रक्रिया की गई। इस मेले में लगभग 350 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 108 अभ्यर्थियों को विभिन्न पदों के लिए अंतिम राउंड हेतु चयनित किया गया।

आगे आने वाले रोजगार मेला का आयोजन 17 दिसम्बर 2024 को खंड विकास परिसर, बिरनो, गाजीपुर में किया जाएगा, जिसमें अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।