गाजीपुर। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बहरियाबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। आज, 22 दिसंबर 2024 को उ.नि. श्री राजेश कुमार सिंह और उनकी टीम ने बुचही बबुरा मार्ग स्थित ग्राम नादेपुर के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त सुनील उर्फ संतोष राजभर को गिरफ्तार किया।

अभियुक्त सुनील राजभर, जो ग्राम अहियाई इब्राहिमपुर, थाना भुड़कडा का निवासी है, के पास से 10 लीटर अवैध देशी शराब बरामद हुई। इस गिरफ्तारी से अवैध शराब के कारोबार पर कड़ी चोट पहुंचाई गई है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना बहरियाबाद पर मु0अ0सं0 161/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है, और अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. श्री राजेश कुमार सिंह और उनके हमराह पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अपनी कार्रवाई को जारी रखने का संकल्प लिया है और ऐसे अपराधों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की चेतावनी दी है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार को समाप्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।