गाजीपुर। थाना बरेसर पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 29 नवम्बर 2024 को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने 13 गोवंशों को एक आयशर डीसीएम वाहन के साथ बरामद किया। यह वाहन संख्या UP 42 AT 3829 पर था और इसकी बरामदगी थाना बरेसर के अंतर्गत हुई।

घटना का विवरण: पुलिस ने मु0अ0स0 168/2024 के तहत गोवध निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। वाहन और गोवंश को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर संख्या 323.3 पर रोका गया। इस दौरान वाहन के मालिक अजमेरी पुत्र श्री असरफ निवासी ग्राम मालिकजादा रुदौली, फैजाबाद, अयोध्या और वाहन चालक तथा खलासी के नाम-पते अज्ञात पाए गए।

बरामदगी: 1 आयशर डीसीएम वाहन संख्या UP 42 AT 3829 और 13 गोवंश (जीवित) मिले।

पुलिस टीम: इस सफलता को पुलिस टीम की कड़ी मेहनत और तत्परता का परिणाम बताया गया, जिसमें थाना बरेसर के थानाध्यक्ष श्री राजीव कुमार त्रिपाठी और उनकी टीम शामिल थी।

इस कार्रवाई से यह संदेश जाता है कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है और गौतस्करी जैसे अपराधों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।