गाजीपुर: 17 दिसंबर 2024 को गाजीपुर के गोरा बाजार स्थित नेहरू स्टेडियम में तृतीय गाजीपुर गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। इस भव्य टूर्नामेंट का उद्घाटन अपराह्न 1:00 बजे गाजीपुर जनपद की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के द्वारा किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता का आयोजन अंबुज हॉकी समिति गाजीपुर द्वारा किया जा रहा है, जिसकी जानकारी समिति के सचिव राजेन्द्र यादव ने दी। टूर्नामेंट में देशभर की कई प्रमुख टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। इस आयोजन में भाग लेने वाली प्रमुख टीमों में शामिल हैं:
नॉर्दर्न रेलवे, एन ई आर रेलवे गोरखपुर, डी एल डब्ल्यू वाराणसी, नेशनल स्पोर्टिंग प्रयागराज, एन ई आर वाराणसी, एस ई सी आर रेलवे बिलासपुर, उत्तर प्रदेश पुलिस, स्पोर्ट्स होस्टल झांसी, साईं होस्टल लखनऊ, अवध हॉकी अकेडमी वाराणसी, अबुज हॉकी सोसाइटी गाजीपुर, और अन्य टीमें।
इस टूर्नामेंट के आयोजन से गाजीपुर में हॉकी को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है और इस खेल के प्रति युवाओं में जागरूकता बढ़ेगी। आयोजन की सफलता के लिए समिति ने व्यापक तैयारियां की हैं, जिससे दर्शकों को एक शानदार खेल अनुभव मिल सके।
आयोजक मंडल के संरक्षक गयासुद्दीन आजाद, अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष नंदकिशोर राय, जॉइंट सेक्रेटरी नीरज साहू, कोषाध्यक्ष अंसार अहमद, उपकोषाध्यक्ष संजय रावत और अन्य पदाधिकारियों ने टूर्नामेंट की सफलता के लिए कड़ी मेहनत की है।
इस हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन गाजीपुर के लिए एक महत्वपूर्ण घटना साबित हो सकता है, जहां खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक शानदार मंच मिलेगा। स्थानीय दर्शकों और खेल प्रेमियों को इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार है, जहां उन्हें खेल का असली आनंद देखने को मिलेगा।