गाजीपुर, 16 दिसम्बर: जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में उ0प्र0 लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा 2024 की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक कलेक्टेªट सभागार में संपन्न हुई। इस बैठक में मुख्य उद्देश्य परीक्षा को नकलविहीन, निर्विघ्न और सकुशल तरीके से संपन्न कराना था।

बैठक में जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसम्बर 2024 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 09:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 02:30 बजे से 04:30 बजे तक होगी। गाजीपुर जिले में कुल 19 परीक्षा केंद्रों पर 8352 परीक्षार्थियों की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 19 स्टेटिक मजिस्ट्रेट और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा, अपरिहार्य परिस्थितियों के मद्देनजर 03 आरक्षित सेक्टर मजिस्ट्रेट, 03 आरक्षित स्टेटिक मजिस्ट्रेट और 03 सहायक केंद्र व्यवस्थापक की तैनाती की गई है।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे, जो परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे, शांति व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे और गोपनीय सामग्री की आपूर्ति करेंगे। इसके अलावा, सभी सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया कि परीक्षा केंद्रों पर बिजली, सीसीटीवी कैमरे, शुद्ध पेयजल, शौचालय, फर्नीचर, सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर बैठने की व्यवस्था पहले से सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, खाने-पीने की सामग्री, केल्कुलेटर, मोबाइल और अन्य सामग्री लाने पर सख्त पाबंदी होगी। परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी ढंग से कराना हम सभी का कर्तव्य है, और यदि किसी परीक्षा केंद्र पर नकल की शिकायत मिलती है तो संबंधित केंद्र व्यवस्थापक जिम्मेदार होंगे।

उन्होंने आगे कहा कि परीक्षा को समयबद्ध और कुशलतापूर्वक आयोजित करना अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार नहीं की जाएगी। किसी भी परीक्षा केंद्र पर विषम स्थिति उत्पन्न होने पर तुरंत जिलाधिकारी (मोबाइल नंबर: 9454417577) और नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी (मोबाइल नंबर: 9454417648) से संपर्क किया जा सकता है।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (विकास) दिनेश कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, सहायक केंद्र व्यवस्थापक, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।