गाज़ीपुर। गाज़ीपुर जिले में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की। आज, 19 दिसंबर 2024 को पुलिस टीम ने ग्राम टेढ़वा रेलवे क्रॉसिंग से मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त डब्लू अहमद (उम्र 28 वर्ष), पुत्र कमरुज्जमा उर्फ टुन्नू, निवासी मुहल्ला चन्दन शहीद, थाना कोतवाली गाजीपुर को गिरफ्तार किया।

अभियुक्त के पास से 25 किलो गोमांस (जिसे 25 प्लास्टिक की थैलियों में अलग-अलग पैक किया गया था) और एक बिना नम्बर प्लेट वाली टोटो बरामद की गई। पुलिस ने इस मामले में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 698/2024 धारा 3/5/8 उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम के तहत अभियुक्त के खिलाफ मामला पंजीकृत किया और अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू की।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह पैसे के लालच में जंगीपुर के समउल्ला नामक व्यक्ति से गोमांस खरीदता था और इसे गाजीपुर शहर के विभिन्न मुहल्लों में अपने टोटो से बेचता था। गोमांस की कीमत 160 रुपये प्रति किलो से खरीदकर, वह इसे 200 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचता था।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:

1. डब्लू अहमद पुत्र कमरुज्जमा उर्फ टुन्नू, निवासी मुहल्ला चन्दन शहीद, थाना कोतवाली, गाजीपुर, उम्र करीब 28 वर्ष।

बरामदगी:

1. 25 किग्रा गोमांस।

2. एक अदद टोटो बिना नम्बर प्लेट।

आपराधिक इतिहास:

1. मु0अ0सं0-698/2024 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम, थाना कोतवाली, गाजीपुर।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:

1. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय टीम, जनपद गाजीपुर।

पुलिस की इस सफलता से यह स्पष्ट होता है कि गाज़ीपुर पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और इस तरह के अवैध कारोबार को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।