ठंड के मौसम में चिन्हित 28 स्थानों पर अलावा जलाई जायेगी: एसडीएम जमानियां
गाजीपुर के जमानियां में ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था कराने के लिए तहसील प्रशासन के द्वारा चिन्हित स्थानों पर जलाने के लिए तत्पर है। बताया जाता है। की अलाव जलाने से ठंड से परेशान लोगों को राहत मिलती है। ठंड के मौसम में नगर पालिका परिषद द्वारा भी प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाते हैं। तथा चिन्हित स्थानों पर अलाव जलाने के लिए इस्तेमाल किये जाते है। तहसील प्रशासन के द्वारा ठंड के मौसम में मलिन बस्तियों सहित सड़क पर रहने वाले लोगों के लिए अलाव ही एक मात्र सहारा होता है। उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि तहसीलदार परिसर, बरुईन, मतसा, फूली, ढढनी रणवीर राय, ढढनी भानमल राय, सुहवल, मलसा, ताड़ीघाट,ताड़ीघाट रेलवे स्टेशन, मथरा, अधिवक्ता भवन के पास, दरौली स्टेशन व बाजार, देवैथा, कर्महरी चट्टी, कालूपुर मेदनीपुर तिराहा, राजकीय बालिका इंटर कालेज तिराहे के पास, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमानियां, कंकड़ घाट के पास, दिलदारनगर मोड़ के पास, बलुआ घाट के पास, रैन बसेरा कस्बा, पिंक शौचालय के पास, दुरहिया नेपाल की दुकान, पशुराम मंदिर हरपुर, रेलवे परिस्रके पीछे मंदिर के पास, गांधी चौक रेलवे स्टेशन, रैन बसेरा रेलवे स्टेशन कान्हा गौशाला जमानियां स्टेशन, बैंक आफ बडौरा के सामने कुल 28 चिन्हित स्थानों पर कल से जलाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अलाव की व्यवस्था की गयी है। जिससे दुकानदारों व राहगीरों को राहत मिल सके। कुमार ने बताया कि धीरे धीरे ठंड बढ़ने के कारण जनजीवन अस्त- व्यस्त होने से पहले उनको राहत पहुंचाने के लिए तहसील प्रशासन द्वारा अलाव जलाने की व्यवस्था कराई गई है।