गाजीपुर। भंडारे में सम्मिलित हो वरिष्ठ समाजसेवी विजय प्रकाश दूबे ने ट्रस्ट के सदस्यों का किया हौसला अफजाई, करते रहेंगे ता उम्र सेवा और सहयोग

प्रमुख व्यवसायिक प्रतिष्ठित संस्थानों और सम्मानित समाजसेवी साथियों के कुशल नेतृत्व और सहयोग से अनन्या सेवा ट्रस्ट द्वारा गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन परिसर में हर बुधवार शाम 7 बजे से जरुरतमंद लोगों को गर्मागर्म स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन कराया जाता है।

आज 11 दिसंबर 2024 को आयोजित 37 वें भंडारे में विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी श्री विजय प्रकाश दूबे, श्री पीयूष पाण्डेय बिट्टू (अधिवक्ता, उच्च न्यायालय प्रयागराज), और युवा शक्ति क्रांति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर ट्रस्ट के सदस्यों ने आगंतुकों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया।

भंडारे में समाजसेवी विजय प्रकाश दूबे ने अपनी शुभकामनाएं दी और ट्रस्ट के सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि वह ता उम्र इस तरह के सेवा कार्यों में सहयोग करते रहेंगे।

अनन्या सेवा ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे इस प्रयास से जरुरतमंदों को न केवल भोजन मिलता है, बल्कि यह समाज में एकता और सहयोग का महत्वपूर्ण संदेश भी देता है।