गाजीपुर। गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर आज 39वें भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय समुदाय ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। यह भंडारा प्रत्येक बुधवार को आयोजित किया जाता है, जो जरूरतमंदों को नि:शुल्क भोजन प्रदान करता है।

इस बार भंडारे के आयोजन में विभिन्न अन्नदाताओं ने अपना सहयोग प्रदान किया। बड़े भैया अजीत राय जी ने बबेडी से रिफाइंड तेल की व्यवस्था की, जबकि बड़े भैया बेद प्रकाश यादव जी ने फुल्लनपुर से आटे का प्रबंध किया। इसके अलावा, छोटे आनंद भाई जी (प्रेम चाट भंडार, मिश्र बाजार) ने सब्जियों की व्यवस्था की।

भंडारे के आयोजन में शामिल सभी दानदाताओं का आयोजकों की ओर से दिल से आभार व्यक्त किया गया। इस पहल के जरिए हर हफ्ते हजारों जरूरतमंदों को भोजन मिल रहा है, जो समाज में सहयोग और संवेदना की मिसाल पेश करता है।