गाजीपुर, 28 दिसंबर 2024: थाना नन्दगंज और आबकारी पुलिस की संयुक्त टीम ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 45 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर की गई।
आज 28.12.2024 को थानाध्यक्ष कमलेश कुमार और आबकारी निरीक्षक नीरज यादव की टीम ने सूचना के आधार पर ग्राम कानाडीह के पास स्थित अगस्ता सलामतपुर का बार्डर क्षेत्र में दबिश दी। यहां उन्होंने अभियुक्त गोरख बिन्द पुत्र चंद्रमा बिन्द, निवासी ग्राम कानाडीह, थाना नन्दगंज, गाजीपुर (उम्र लगभग 32 वर्ष) को गिरफ्तार किया। उसके पास से 45 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब, 600 किग्रा लहन, शराब बनाने के उपकरण सहित अन्य सामग्रियां बरामद की गईं।
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना नन्दगंज पर मु0अ0सं0 242/2024 धारा 60 (1)(E) 2 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी:
45 लीटर अवैध कच्ची शराब,
600 किग्रा लहन
शराब बनाने के उपकरण (भठ्ठी, ड्रम, पतेली, गैलन, प्लास्टिक के पैकेट, आदि)
सफेद पाउडर फिटकरी
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
1. थानाध्यक्ष कमलेश कुमार मय टीम, थाना नन्दगंज, गाजीपुर
2. आबकारी निरीक्षक नीरज यादव मय टीम, गाजीपुर
इस कार्रवाई से पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार को रोकने और क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।