गाजीपुर: गाजीपुर जिले के थाना खानपुर/सैदपुर और स्वाट टीम की संयुक्त पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने चोरी की 09 मोटरसाईकिल और 02 मोटरसाईकिल के पुर्जे बरामद करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बूढ़ीपुर चौराहे के पास स्थित एक ईंट भट्ठे के पास वाहन चोरी करने वाले गैंग के सदस्य आपस में बातचीत कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गैंग के पांच सदस्यों को दबिश देकर गिरफ्तार किया। उनके पास से चार चोरी की मोटरसाईकिलें बरामद की गईं, जिनके कागजात नहीं थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे शादी-विवाह के अवसरों से मोटरसाईकिलें चोरी करते थे और इन्हें बेचने के अलावा इनके पार्ट्स को अलग-अलग बेचते थे।
पुलिस ने 5 अभियुक्तों की निशानदेही पर ग्राम इटहा के सुनसान इलाके से 5 और मोटरसाईकिलें तथा 2 मोटरसाईकिलों के खुले हुए पुर्जे बरामद किए। इनमें एक मोटरसाईकिल थाना खानपुर में दर्ज एक अन्य चोरी के मामले से संबंधित भी थी।
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना खानपुर पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और पते इस प्रकार हैं:
अभय उर्फ चिन्टू पाण्डेय (20 वर्ष) - कन्हईपुर, थाना खानपुर, आदर्श पाण्डेय (19 वर्ष) - करमपुर, थाना खानपुर, शिवम पाण्डेय (22 वर्ष) - कन्हईपुर, थाना खानपुर, रामबिहारी प्रजापति (20 वर्ष) - भद्रसेन, थाना सैदपुर, राजेश प्रजापति (36 वर्ष) - भद्रसेन, थाना सैदपुर हैं।
बरामद वाहन:
स्प्लेण्डर प्रो (काले रंग) - UP65CB5693,
स्प्लेण्डर प्लस (लाल काला, बिना नंबर प्लेट), स्प्लेण्डर प्लस (काला) - UP61AE7304,
हीरो होण्डा स्प्लेण्डर - UP63D1940,
हीरो पैशन प्रो (काला, बिना नंबर प्लेट)
स्प्लेण्डर प्लस (काला) - UP65Z4002,
हीरो होण्डा स्प्लेण्डर (काला लाल),
हीरो स्प्लेण्डर प्लस (काला),
होण्डा SP 125,
एचएफ डिलक्स (पार्ट्स खुले हुए),
अन्य मोटरसाइकिल (पार्ट्स खुले हुए)
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में
उ0नि0 कमलभूषण राय, थाना खानपुर,
उ0नि0 श्री मनोज पाण्डेय, चौकी प्रभारी कस्बा सैदपुर,
हे0का0 धनन्जय सिंह, स्वाट टीम,
का0 आकाश सिंह, स्वाट टीम,
का0 सोनू गौड, स्वाट टीम रहे।
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही जारी है।