गाजीपुर। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) मैदान, प्रकाशनगर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर कुल 77 जोड़ों का विवाह पूरे विधि-विधान के साथ सम्पन्न हुआ।

समारोह में नव विवाहित जोड़ों को उनके वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दी गई और उन्हें विवाह प्रमाण पत्र के साथ-साथ पौध रोपण के लिए आम वृक्ष का पौधा भी भेंट किया गया। मुख्य अतिथि ने मंच से बटन दबाकर 35 हजार रुपये की धनराशि वधुओं के खातों में हस्तांतरित की।

मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि उन्होंने सात फेरे लेकर जो संकल्प लिया है, उसे हमेशा निभाना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम को एक कल्याणकारी योजना बताते हुए कहा कि इस योजना के तहत अब तक हजारों बेटियों का विवाह सम्पन्न किया जा चुका है। मुख्यमंत्री जी ने इस योजना के माध्यम से गरीब और असहाय परिवारों की बेटियों के विवाह के लिए मदद प्रदान की है और आगे भी यह योजना जारी रहेगी। उन्होंने दहेज प्रथा पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि दहेज लेना और देना दोनों दंडनीय अपराध हैं, और इस योजना के माध्यम से समाज में फैली दहेज प्रथा जैसी रूढ़िवादी सोच को समाप्त किया जा रहा है।

मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने भी इस योजना के बारे में जानकारी दी और कहा कि इस वर्ष 1575 जोड़ों का लक्ष्य प्राप्त किया गया है, जिसमें से 77 जोड़ों का विवाह इस कार्यक्रम में हुआ है। उन्होंने बताया कि शेष लक्ष्य को जनवरी 2025 में पूरा किया जाएगा ताकि पात्र परिवारों की बेटियों को इस योजना का लाभ मिल सके।

परियोजना निदेशक राजेश यादव ने सामूहिक विवाह के सफल आयोजन पर आभार व्यक्त करते हुए नव दाम्पत्य जोड़ों को शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में मंत्री ओमप्रकाश राजभर के प्रतिनिधि सुरेश राजभर, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज, जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, खंड विकास अधिकारी और अन्य जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहे।