गाजीपुर जिले के थाना करण्डा पुलिस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 पैकेट अवैध देशी ठेके की शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी 28 दिसम्बर 2024 को की गई, जब थाना करण्डा के उ0नि0 बृजेश्वर यादव मय टीम क्षेत्र में गश्त पर थे और उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि बरहपुर पुलिया के पास स्थित ग्राम बेलासी में एक संदिग्ध व्यक्ति शराब के साथ मौजूद है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त परमेश्वर बिन्द पुत्र स्व0 बीरबल बिन्द, निवासी ग्राम बेलासी, थाना करण्डा, जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया। उसके पास से 30 पैकेट नाजायज देशी ठेके की शराब ब्ल्यू लाइम (प्रत्येक पैकेट में 200 मिलीलीटर) बरामद हुई, जो कुल 6 लीटर थी।

अभियुक्त के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत थाना करण्डा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और पुलिस ने अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:

नाम: परमेश्वर बिन्द

पिता का नाम: स्व0 बीरबल बिन्द

पता: ग्राम बेलासी, थाना करण्डा, जनपद गाजीपुर

आपराधिक इतिहास:

मुकदमा संख्या: 155/2024, धारा 60 आबकारी अधिनियम, थाना करण्डा, गाजीपुर

बरामदगी:

30 पैकेट नाजायज देशी ठेके की शराब ब्ल्यू लाइम (प्रत्येक पैकेट में 200 मिलीलीटर), कुल 06 लीटर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:

1. उ0नि0 बृजेश्वर यादव, चौकी प्रभारी खिजिरपुर, मय टीम, थाना करण्डा, जनपद गाजीपुर

यह कार्रवाई पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई है।