गाज़ीपुर: ग़ाज़ीपुर जिले के सहादतपुर पोस्ट अलावलपुर, ब्लॉक बिरनो में एक्यूप्रेशर कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प का नेतृत्व अमूल्या हर्ब्स और एक्यूप्रेशर थैरेपिस्ट नैय्यर सम्दानी ने किया, जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया। इस आयोजन में गठिया, कमर दर्द, बवासीर, ल्यूकोरिया, गुप्त रोग, सर्वाइकल, खुजली, तलवों में जलन, गैस व कब्ज, निसंतान, शुगर जैसी बीमारियों का एक्यूप्रेशर पॉइंट और अमूल्या हर्ब्स की दवाओं द्वारा उपचार किया गया।
नैय्यर सम्दानी ने बताया कि एक्यूप्रेशर को जीवन में अपनाने से कई बीमारियों को जल्दी ठीक किया जा सकता है। उन्होंने गांव के लोगों को एक्यूप्रेशर के फायदे के बारे में जागरूक किया और बताया कि यह उपचार न केवल सस्ता है, बल्कि प्रभावी भी है। कैम्प में उपस्थित एक्यूप्रेशर थैरेपिस्ट विशेषज्ञों ने रोगियों की जांच की और उन्हें उचित परामर्श भी प्रदान किया।
कार्यक्रम में एक्यूप्रेशर थैरेपिस्ट एमडी मेराज, जुनेद आलम, मोइनुद्दीन जी, एमडी फरीद, सायदतपुर के प्रधान जी और अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता के बाद इसे संध्या 6 बजे समाप्त कर दिया गया।