गाजीपुर। फेमस पूर्वांचल विकास संस्था द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान, ड्राइंग, निबंध और मेहंदी प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने वाली छात्राओं को मां शारदा चिल्ड्रेन पब्लिक इण्टर कॉलेज में सम्मानित किया गया। शुक्रवार को आयोजित एक समारोह में विद्यालय के प्रबंधक सूरज मौर्य और फेमस पूर्वांचल विकास संस्था के प्रबंधक अभिषेक कुमार सिंह ने विद्यालय प्रांगण में चयनित छात्राओं रचना चौहान, रानी देवी, प्रतीक्षा कुमारी, सुनीता चौहान, अनीता, आकांक्षा चौहान, दिव्या कुमारी और पूजा यादव को मोमेंटो और मार्कशीट देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रबंधक सूरज मौर्य ने छात्राओं की मेहनत और उपलब्धियों की सराहना करते हुए संस्था के कार्यों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने संस्था द्वारा किए गए समाजिक कार्यों की सराहना की और विद्यार्थियों को आगे भी ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने की प्रेरणा दी। इस सम्मान समारोह में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं और अन्य छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।