गाजीपुर। शुक्रवार को चोचकपुर बाजार में विद्युत विभाग की टीम ने एक मुश्त समाधान योजना के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए पदयात्रा निकाली। विद्युत विभाग की टीम ने चोचकपुर जिप स्टैंड से लेकर मौनी बाबा धाम तक यह यात्रा की, जिससे लोगों को योजना के लाभ के बारे में जानकारी दी गई।
अवर अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि एक मुश्त समाधान योजना उपभोक्ताओं को तीन चरणों में दी जाएगी। पहला चरण 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक, दूसरा चरण 1 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक, और तीसरा चरण 16 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक चलेगा। इस योजना के तहत, 5,000 रुपये से कम बिजली बिल वाले उपभोक्ताओं को एकमुश्त या किस्तों में समाधान का अवसर दिया जाएगा।
उपभोक्ताओं को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर अवर अभियंता दीपक कुमार, सिंटू राय, संदीप प्रजापति, अखिलेश यादव, मनोज सिंह एवं समस्त संविदा कर्मी उपस्थित रहे।