दुल्लाहपुर, गाजीपुर: विद्युत विभाग ने शासन के निर्देश पर क्षेत्र में लगातार बकाया बिल वसूलने और विद्युत चोरी पर रोकथाम लगाने के लिए जगह-जगह कैम्प लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज हरदासपुर खुर्द गांव में एक विशेष कैम्प आयोजित किया गया। इस कैम्प का उद्देश्य बकायादारों से बकाया बिल वसूलना और उन्हें समय पर भुगतान करने के लिए जागरूक करना था।
कैम्प का संचालन जेई दुल्लाहपुर आर.के. राव की मौजूदगी में किया गया। ग्राम प्रधान बतासी देवी के घर के पास लगाए गए इस कैम्प में बकायादारों से बकाया बिल जमा करवाए गए और उन्हें समय पर बिल चुकाने की प्रेरणा दी गई। इसके साथ ही कई उपभोक्ताओं के मीटर में गड़बड़ी पाई गई और उन्हें शीघ्र सुधार करने के लिए आवेदन करने की सलाह दी गई।
साथ ही, विद्युत विभाग ने चेकिंग अभियान चलाकर अत्यधिक भार बढ़ाने और मीटर बाईपास करने जैसे मामलों में कार्रवाई की। इस अभियान के दौरान 18 उपभोक्ताओं की लाइन काटी गई और 24 उपभोक्ताओं ने छूट योजना का लाभ लिया।
अभियंता आर.के. राव ने बताया कि इस अभियान के तहत लगभग 2.5 लाख रुपये के बकाया बिल की वसूली की गई। अभियान में क्षेत्रीय लाइनमैन राजकुमार मौर्या, संविदा कर्मचारी सुभाष, नन्हें चौहान, शिवनरायन राम, रामलाल, राहुल, अजय कुमार सहित अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया।
विद्युत विभाग द्वारा चलाए गए इस अभियान ने क्षेत्र के उपभोक्ताओं को समय पर बिल चुकाने के लिए प्रेरित किया और बकाया बिलों के निपटारे में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।