गाजीपुर, 12 दिसंबर। राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत जनपद गाजीपुर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए नित्य जीवन सहायक उपकरणों के वितरण हेतु परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर जिले के विभिन्न विकास खंडों में आयोजित किए जाएंगे, जिनमें वरिष्ठ नागरिकों को आवश्यक सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे।

जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव ने बताया कि यह परीक्षण शिविर विकास खण्डवार आयोजित किए जाएंगे। जिनकी तिथियां निम्नलिखित हैं:

16 दिसंबर 2024 को सैदपुर ब्लाक मुख्यालय पर सैदपुर और देवकली विकास खंडों के लिए।

17 दिसंबर 2024 को जखनिया ब्लाक मुख्यालय पर सादात और जखनिया विकास खंडों के लिए।

18 दिसंबर 2024 को बिरनों ब्लाक मुख्यालय पर मनिहारी और बिरनों विकास खंडों के लिए।

19 दिसंबर 2024 को कासिमाबाद ब्लाक मुख्यालय पर मरदह और कासिमाबाद विकास खंडों के लिए।

20 दिसंबर 2024 को सदर ब्लाक मुख्यालय पर करण्डा और सदर विकास खंडों के लिए।

21 दिसंबर 2024 को मुहम्मदाबाद ब्लाक मुख्यालय पर मुहम्मदाबाद और भावरकोल विकास खंडों के लिए।

23 दिसंबर 2024 को जमानियां ब्लाक मुख्यालय पर जमानियां और भदौरा विकास खंडों के लिए।

24 दिसंबर 2024 को बाराचवर ब्लाक मुख्यालय पर बाराचवर के लिए।

26 दिसंबर 2024 को रेवतीपुर ब्लाक मुख्यालय पर रेवतीपुर के लिए।

यादव ने बताया कि इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे, जिनके पास आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड (या आधार पावती), आय प्रमाण पत्र और अन्य पात्रता दस्तावेज हो। पात्रता के लिए वरिष्ठ नागरिकों को वी0पी0एल0 राशन कार्ड, मनरेगा कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन योजना, दिव्यांगता पेंशन कार्ड आदि में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। साथ ही, 3 वर्षों के दौरान भारत सरकार या राज्य सरकार से किसी अन्य सामाजिक योजना के तहत कोई उपकरण प्राप्त न करने वाले नागरिक ही इस योजना के लिए पात्र होंगे।

इस आयोजन के जरिए वरिष्ठ नागरिकों को उनके जीवन में सहायक उपकरण मिलेंगे, जिससे उनकी नित्य जीवन की गतिविधियों में सुविधा होगी।