गाजीपुर। सेंट जॉन्स स्कूल तुलसीपुर, गाजीपुर में 29 नवम्बर, 2024 को वार्षिक खेल दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि परम आदरणीय फादर यूजीन, बिशप वाराणसी मंडल ने अपने साथ आए गणमान्य अतिथियों फादर सी. थॉमस, फादर मैथ्यू कयानी, फादर एंथोनी रोड्रिक्स और प्रधानाचार्य फादर आनंद के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
ईश वंदना के बाद चारों हाउसों के बच्चों ने मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी। शपथ ग्रहण के बाद मुख्य अतिथि फादर यूजीन ने मशाल जलाकर खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारम्भ की घोषणा की। इस प्रतियोगिता में चारों हाउसों के बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। ड्रिल, 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, 400 मीटर रेस, रिले रेस, रस्सा कशी जैसी प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं।
इस अवसर पर रस्सा कशी प्रतियोगिता विशेष आकर्षण का केंद्र रही। जूनियर कक्षा द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम "अपनत्व विहीन बचपन" प्रेरणा प्रद और आकर्षक था। प्रतियोगिता में रेड हाउस विजेता रहा, जबकि ब्लू हाउस दूसरे स्थान पर रहा। विजेताओं को पुरस्कार देकर मुख्य अतिथि फादर यूजीन ने उनका उत्साहवर्धन किया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के क्रिडाध्यापक श्री प्रकाश, श्री आनंद और मैडम अंशु का विशेष योगदान रहा। अपने आशीर्वचनों में मुख्य अतिथि फादर यूजीन ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ यदि बच्चे खेल में भी रुचि लें तो उनका सर्वांगीण विकास होगा। अंत में प्रधानाचार्य फादर आनंद ने उपस्थित जनों को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।