गाजीपुर। दिव्य लोक त्रिकालदर्शी शिवपूजन बाबा आश्रम में रविवार को भक्तों का भारी जनसैलाब उमड़ा। जिले सहित अन्य जिलों के भक्तों का भी आना-जाना जारी रहा। भक्तों का मानना है कि बाबा का दर्शन करने से उनके कष्ट दूर होते हैं और मन्नतें पूरी होती हैं। यही कारण है कि आश्रम में दिन-ब-दिन भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है। हर रविवार को आश्रम में भंडारे का आयोजन किया जाता है, जहां भक्त दर्शन और पूजन के बाद प्रसाद ग्रहण करते हैं। आश्रम के सचिव राजेश चौबे ने बताया कि बीतता वर्ष आश्रम के भक्तों के लिए खुशहाली लेकर आया और आगामी वर्ष भी समृद्धि से भरा हो। इसके अलावा, भक्तों ने यह संकल्प लिया है कि दिव्य लोक आश्रम में विष्णु के दस अवतारों के मंदिर का निर्माण कार्य जुलाई 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा।