(विशेष रिपोर्ट,उपेंद्र यादव:वि.न्यूज/वीएनएफए/बीबीसी इंडिया)
वाराणसी। समता समाजवादी कांग्रेस पार्टी (कांग्रेस - एस.) संगठन के पुनर्निर्माण और 2027 में उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.अरविंद गांधी ने उत्तर प्रदेश नेतृत्व के संगठन को भंग करने व नई कार्यकारिणी लाने के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए, वर्तमान उत्तर प्रदेश राज्य कमेटी ,तथा प्रदेश के समस्त जिला एवं शहर कमेटियों, और ब्लॉक कमेटियों को भंग कर दी है।
पार्टी केंद्रीय निर्वाचन समिति के अध्यक्ष श्री विजय शर्मा एवं राष्ट्रीय सचिव श्री राकेश कुमार गुप्ता एडवोकेट ने संयुक्त रूप से जारी अपने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि नई कमेटी के गठन होने तक संगठन के सभी पदाधिकारी अपने पद पर कार्यवाहक रूप में काम करते रहेंगे तथा 2027 में उत्तर प्रदेश में राज्य विधानसभा चुनाव को कांग्रेस - एस. पूरी मजबूती से एक नई रणनीति के साथ चुनाव मैदान में उतरने के उद्देश्य के साथ जनता के बीच जाएगी ।
उन्होंने बताया कि इससे पहले संगठन का पुनर्निर्माण आवश्यक है,जिसे दृष्टगत रखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य कमेटी सहित मंडल, जिला और शहर की कार्यकारिणी और ब्लॉक कमेटियों को भंग किया गया है।
उन्होंने बताया की शीघ्र ही एक नई ऊर्जा के साथ उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी , मंडलीय तथा जिला और शहर अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष की घोषणा क्रमवार की जाएगी।